मुरादाबाद से एक विधवा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं महिला के गर्भवती होने पर आरोपी व उसके परिजनों ने गर्भपात कराने का भी प्रयास किया। गत नवम्बर माह में महिला ने एक शिशु को जन्म दिया। आरोपी व उसके परिजनों ने अस्पताल जाकर नवजात को भी मारने का भी प्रयास किया। पीड़िता द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब महिला द्वारा डीआईजी से की गयी शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता द्वारा पुलिस से की गयी शिकायत में बताया गया कि उसके पति का 5 वर्ष पहले निधन हो गया था। इसके बाद आरोपी कपिल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ एक वर्ष तक दुष्कर्म किया। कुछ समय पूर्व उसके गर्भवती होने पर आरोपी कपिल व उसके परिजनों ने उस पर गर्भपात कराने का दबाब बनाया। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसे गर्भपात कराने को भरोसे में लेकर शादी का नाटक भी किया। इसके बाद महिला ने 2 नवंबर को नर्सिंग होम ने एक बच्चे को जन्म दिया। आरोप है कि गत 25 दिसंबर की रात को आरोपी कपिल, उसके पिता, भाई मौसा सर्वेश व अन्य आरोपियों ने जान से मारने का भी प्रयास किया।
उक्त मामले में थानाध्यक्ष सिविल लाइन राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर 9 आरोपियो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी कपिल व उसकी पत्नी आरती, पिता शिवनंदन, मां कलावती, भाई नितेश और अन्य लोगों में आरोपी का मौसा सर्वेश व इसकी पत्नी कनिया एवं मंजू व ज्योति को नामजद किया गया है। पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक पाठक संख्या |