जनपद संभल की चंदौसी तहसील क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण एक मकान अचानक ही भभराकर गिर गया। इस हादसे में मलबे में दबकर दंपत्ति की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मलबे में दबे दंपत्ति को निकालकर अस्पताल पहुँचाया। जहाँ चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहजोई क्षेत्र के गाँव धतरा शेख में चंदन खागी पुत्र लीलाधर व उसकी पत्नी श्यामवती अपने परिवार के साथ रहती थी। पूरा परिवार मकान के पक्के भाग में रहता है जबकि मकान का एक भाग अभी भी कच्चा ही है। बताया गया कि कल देर रात हुए हादसे में समय चंदन खागी व उसकी पत्नी श्यामवती कच्चे वाले हिस्से में थे। मकान गिरने व दंपत्ति के मलबे के नीचे दबे होने की सूचना मिलने पर गाँव में हड़कंप मच गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तुरंत ही मलबे में दबे दंपत्ति को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जहाँ चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणो के अनुसार दम्पति पशुओ को चारा डालने के लिए यहाँ आये थे और टीन शेड के नीचे बैठ गए थे। इसी दौरान बारिश के साथ आये तेज तूफ़ान के चलते मकान अचानक ही गिर गया।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस व हल्का लेखपाल भी मौके पर पहुँच गए। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि कच्चा मकान गिरने पर मलबे के नीचे दबकर बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हुई है। दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए गए है।
अभी तक पाठक संख्या |