हल्दौर/जिला बिजनौर - मजार परिसर मे घुसे युवक ने लगाई सामान को आग, पुलिस मामले की जांच मे जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जनवरी 03, 2025

हल्दौर/जिला बिजनौर - मजार परिसर मे घुसे युवक ने लगाई सामान को आग, पुलिस मामले की जांच मे जुटी

www.newsindia17.com

कल गुरुवार की रात हल्दौर थाना क्षेत्र मे एक युवक ने मजार परिसर मे घुसकर वहाँ रखे सामान को आग लगा दी। मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियो ने युवक को बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया। इस घटना को अंजाम देने वाला युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।


प्राप्त जानकारी के गत रात्रि अनुसार हल्दौर थाने के सामने स्थित हजरत शेख गयासुद्दीन सुल्तान शाह के मजार परिसर में घुसकर एक युवक ने वहां रखे सामान को आग लगा दी। युवक ने वहाँ रखी चादर व अन्य सामान के साथ ही अपने कपड़ो को भी जला दिया। आज सुबह मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियो ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवक का मेडिकल परीक्षण कराया है तथा मामले की जाँच मे जुटी है।


उक्त मामले मे एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि गत रात्रि हल्दौर थाने के पास स्थित मजार परिसर मे आग तापने के उद्देश्य से घुसे एक युवक ने वहाँ रखे सामान को आग लगा दी। युवक मंदबुद्धि नेपाली प्रतीत हो रहा है। सुबह मौके पर पहुंचे मजार के मुतवल्ली ने आसपास के लोगो मदद से उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। इस मामले मे प्राप्त तहरीर मे बताया गया है कि युवक नासमझ है। मामले मे अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

counter
अभी तक पाठक संख्या