![]() |
समाचार सुने.... |
कल सोमवार की देर रात नहटौर थाना क्षेत्र मे हुई सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार 2 युवको की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव सीकरी बुजुर्ग निवासी शाकिर आयु 18 वर्ष पुत्र मुजाबिर व दीपक आयु 24 दर्वेश कल देर रात बाइक द्वारा गाँव वापस जा रहे थे। गाँव के पास पहुंचने पर उनकी बाइक को किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर लगने पर बाइक सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी लाया गया। जहाँ चिकित्सको ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शव कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिए।
सड़क हादसे मे हुई युवको की मौत के बाद परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है। दीपक दिल्ली रहकर काम करता था और कुछ दिनों पूर्व ही गाँव आया था। पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |