नहटौर - उपकेंद्र पर किये जा रहे आवश्यक कार्य के कारण 13 फरवरी को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, फ़रवरी 12, 2025

नहटौर - उपकेंद्र पर किये जा रहे आवश्यक कार्य के कारण 13 फरवरी को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

www.newsindia17.com

ग्रीष्मकालीन ऋतु मे निर्बाध विघुत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के प्रयासो के तहत कल गुरुवार 13 फरवरी 2025 को उपकेंद्र नहटौर पर आवश्यक कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते उपकेंद्र से पोषित नगर के कुछ क्षेत्रों गाँवों की बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी।


उपखण्ड अधिकारी द्वितीय विघुत वितरण द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि दिनांक 13 फरवरी गुरुवार को उपकेंद्र नहटौर पर 11 केवी पैनल वीसीबी बदलने का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के चलते उपकेंद्र से पोषित नगर के कई मौहल्लो व ग्रामीण क्षेत्रो की बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी।


उपखण्ड अधिकारी द्वारा इन क्षेत्रो के निवासियो से अपने सभी कार्य इस अनुरूप ही करने व सहयोग तथा संयम बनाये रखने की अपेक्षा की गयी है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या