बिलासपुर/जिला रामपुर - परेशानियां दूर करने का झांसा देकर महिला से मंगलसूत्र व कुंडल ठगे, पुलिस जांच मे जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, फ़रवरी 12, 2025

बिलासपुर/जिला रामपुर - परेशानियां दूर करने का झांसा देकर महिला से मंगलसूत्र व कुंडल ठगे, पुलिस जांच मे जुटी

www.newsindia17.com
समाचार सुने ..... 

जिला रामपुर के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र से ढोंगी बाबाओ द्वारा सभी परेशानियां दूर करने का    झांसा देकर एक महिला से सोने के आभूषण ठग लिए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पीड़िता द्वारा इस मामले मे दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।


कोतवाली क्षेत्र के गाँव कोटा अलीनगर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसके गाँव मे 5 बाबा घूम रहे थे। इन ढोंगी बाबाओ ने उसकी पत्नी से मिलकर घर की सभी परेशानियां दूर करने का झांसा दिया और उसके घर आ गए। आरोप है कि इन कथित बाबाओ ने यहाँ आकर पूजा पाठ किये जाने के नाम पर उसकी पत्नी से सोने का मंगलसूत्र व कुंडल उतरवा लिए। काफी देर तक इधर उधर की बात करने के बाद सोने को पानी मे बहा दिए जाने की बात कहकर सभी बाबा मौके से चले गए। कथित बाबाओ के जाने के बाद सुनील की पत्नी को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ।


उक्त मामले मे पीड़िता द्वारा ईसानगर चौकी पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी है। ईसानगर चौकी प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि महिला द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

conter12
अभी तक पाठक संख्या