उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। अब राज्य के उपभोक्ता बिजली लोड बढ़ाने की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने इसके लिए एक नया डिजिटल सिस्टम शुरू किया है, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
राज्य के बिजली उपभोक्ता www.uppcl.org पर जाकर "Load Change Request" लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UPPCL के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने बताया कि योगी सरकार पारदर्शिता और उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस डिजिटल प्रक्रिया से आवेदन तेजी से निपटाए जाएंगे और उपभोक्ताओं को समय पर सेवा मिलेगी।
UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत
- अब बिजली लोड बढ़ाने के लिए बिजली विभाग जाने की जरूरत नहीं।
- पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिससे समय और मेहनत की बचत होगी।
- इस फैसले से राज्य के लाखों उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
योगी सरकार का यह कदम डिजिटलाइजेशन और उपभोक्ता सुविधा बढ़ाने की दिशा में बड़ा बदलाव है।