%20(1).jpg) |
आग लगने पर जलकर राख हुआ घर व इनसेट मे मृतक दीपक व सुमित की फाइल फोटो |
आज गुरुवार की दोपहर जिला बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव मे एक घर में लगी आग मे झुलसकर दो मासूम बच्चो की मौत हो गयी। मृतक आपस मे ममेरे -फुफेरे भाई थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शव कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिए। बच्चो की दर्दनाक मौके के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव जिंसी नगला का निवासी अलखराम आज सुबह अपने परिजनो के साथ गेहूं के कटाई करने गया था। अलखराम दोपहर लगभग 1 बजे अपने परिजनो के साथ घर वापस आया था और महिलाये खाना बनाने मे जुट गयी थी। इसी दौरान अचानक ही गैस सिलेंडर लीक होने पर घर में भीषण आग लग गयी। देखते हुए देखते आग ने अलखराम के झोपड़ीनुमा मकान को चपेट मे ले लिया। आग की चपेट मे आया गैस सिलेंडर भी तेज आवाज के साथ फट गया। आग का भयावह रूप देख महिलाओ व पुरुषो ने किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचा ली मगर अलखराम का नाती सुमित आयु 5 वर्ष व धेवता दीपक आयु 6 वर्ष आग की चपेट मे आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने ट्यूबवेल चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना पाकर पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। ग्रामीणों व पुलिस की टीम ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया मगर तब तक पूरा घर जलकर राख हो चुका था और उसमे फंसे मासूमो की भी मौत हो चुकी थी। अलखराम ने बताया कि उसके 3 पुत्र है। 2 दिल्ली ने रहकर काम करते है जबकि तीसरा यही रहकर खेती में हाथ बंटाता है। करीब 8 दिन पूर्व उसकी पुत्री ममता पत्नी भूपराम भी अपनी ससुराल गाँव चम्पतपुर, थाना क्षेत्र भमौरा, जिला बरेली से अपने पुत्र दीपक को साथ लेकर घर आयी थी। आज दोपहर को खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग में उसका नाती व धेवता दोनो की जलकर मौत हो गयी। पुलिस ने दोनो बच्चो के क्षतविक्षत शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
 |
अभी तक पाठक संख्या |