कल बुधवार की देर रात नजीबाबाद पुलिस व गौकशो के बीच हुई मुठभेड़ मे एक बदमाश गोली लगने पर घायल हो गया। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके 3 अन्य साथी अँधेरे का फ़ायदा उठाकर मौके से फरार होने मे सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के कब्जे से गौवंशीय पशु का मांस, पशु वध के उपकरण व एक अवैध तमंचा व दो खोखा कारतूस भी बरामद किये है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है तथा उसके फरार साथियो की तलाश मे जुटी है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि कल रात चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम जफरपुर के जंगल में कुछ लोग गोकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और अभियुक्तगणों से आत्मसमर्पण के लिये कहा। पुलिस को आया देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर किया और जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी और मौके पर ही गिर गया। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को हिरासत में ले लिया। इस दौरान 03 अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस फरार हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में घायल अभियुक्त ने अपना नाम फईम पुत्र नफीस निवासी ग्राम करमसखेडी थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर बताया तथा अपने फरार साथियो के नाम मुन्ना पुत्र मजीद, दानिश पुत्र अय्यूब व बब्बू पुत्र फीजू निवासीगण ग्राम जफरपुर थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर बताया। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने साथी मुन्ना के घर ग्राम जफरपुर में दावत के लिये गया था। वहां पर मौजूद मुन्ना, मुन्ना के साथी दानिश व बब्लू ने कहा कि उन्होने एक बछडा तालाब के पास बांध रखा है, जिसे रात में काटेगे, जिसके लिये उसको 700/- रुपये का लालच भी दिया गया था। अभियुक्तगण फईम, मुन्ना, दानिश व बब्बू उपरोक्त ने एक राय होकर पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार गौकशी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के कब्जे से गौवंशीय मांस, पशु वध करने के उपकरण व 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस बरामद किये है। घायल अभियुक्त फईम उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी पशु क्रूरता अधिनियम, गौवध अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन धाराओ में मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक ईलम सिंह, उप निरीक्षक सौरभ चौधरी, रामवीर शर्मा, जितेंद्र सिंह, कय्यूम अली, हेड कांस्टेबल मोनू, अनिल राठी, कांस्टेबल अशोक, सचिन, समोद, नितिन, सनुज, रिंकू व गौरव शामिल रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |