बरेली की इज्जतनगर थाना पुलिस ने कल मंगलवार की देर शाम छापामार कार्रवाई कर भाजपा ब्लॉक प्रमुख की बहन के होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने इस छापामार कार्रवाई के दौरान 7 महिलाओ समेत 10 लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गयी युवतियाँ पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड व लखनऊ से है। पुलिस ने मौके से साढ़े 82 हजार की नकदी समेत अश्लील कामुक सामग्री भी बरामद की है। इस छापामार कार्रवाई के दौरान होटल संचालिका व देह व्यापार के इस गिरोह को संचालित करने वाली महिला फरार होने मे सफल रहे। पुलिस इनकी गिरफ्तारी हेतु दबिश दे रही है।
थाना प्रभारी इज्जतनगर बिजेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। इन शिकायतों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही थी। कल मंगलवार की शाम प्राप्त सूचना के आधार पर सीओ इज्जतनगर के नेतृत्व मे संभव होटल पर की गयी छापामारी के बाद अनैतिक देह व्यापार मे लिप्त 7 महिलाओ समेत 10 लोगो को मौके से गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान मौके से 10 मोबाइल फोन, वैश्यावृत्ति मे प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री, महिलाओ के मेकअप की सामग्री, एक एंट्री रजिस्टर व सेक्सवर्धक दवाइयाँ बरामद की गयी है।
इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार की गयी महिलाओ व पुरुषो की पहचान आशिया निवासी ठाकुरगंज लखनऊ, सपना निवासी पश्चिम बंगाल, अजमीरा खातून, दीपिका माथा, माही मन्डन निवासी झारखंड, पल्लवी निवासी राजस्थान व प्रोफेसर कालोनी कोतवाली निवासी मोनिका, सुमित शर्मा निवासी संजय नगर, चुन्नू खां निवासी मोहम्मदपुर, थाना शेरगढ व गौस मोहम्मद निवासी भोजीपुरा के रूप मे हुई। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे आरोपियों ने बताया की वे सभी अलग अलग स्थानों से है और अपने परिवारो अलग रहती है। वे सभी पैसा कमाने व अय्याशी करने के लिए इस काम को करती है। आरोपी महिलाओ ने बताया कि रेशमा नाम की महिला उन सभी को इस होटल मे लेकर आयी थी और देह व्यापार करा रही है। इस होटल की मालिक ज्योति पटेल है जो रजिस्टर में एंट्री करे बिना उन्हें यहाँ रखती है। इसेक साथ ही होटल के रिशेप्सन पर काम करने वाली मोनिका बिना रजिस्टर में एंट्री करे उनके लिए ग्राहक लाती है और कमाई का आधा हिस्सा लेती है। आरोपी महिलाओ ने बताया की इस धंधे के चलते होटल मालकिन ज्योति पटेल व रिशेप्सनिस्ट मोनिका को अच्छी कमाई होती है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
पुलिस ने गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम सहित आईपीसी की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस होटल में उपलब्ध फर्जी आईडी और अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। अनुमान है कि इस रैकेट के तार कई अन्य जिलों से भी जुड़े हो सकते हैं। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई मे प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर बिजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक जावेद अली, ब्रहमपाल सिंह, चंचल, डॉली सैनी सहित कुल 10 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |