जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज से फिर प्रदेश की भजनलाल सरकार की टेंशन बढ़ाने वाले हैं। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल आज से फिर एसआई भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर स्थगित किया गया आंदोलन शुरू करने वाले हैं। भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण इस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया किया।
अब भारत-पाक के बीच युद्धविराम होने के बाद फिर से हनुमान बेनीवाल ने ये आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने कल एक्स के माध्यम से कहा कि एसआई भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर स्थगित किया गया आंदोलन 14 मई 2025 को सुबह 11:30 बजे से जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर पुन: शुरू किया जाएगा।
आरएलपी परिवार के सदस्य इस धरने में भाग लेकर राजस्थान के युवाओं के हकों की आवाज को बुलंद करें। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सदैव प्रदेश के मेहनतकश युवाओं के साथ खड़ी है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें