आज सोमवार की सुबह जनपद अमरोहा के गजरौला में मंडी समिति में सब्जी खरीदकर कार में बैठ रहे शिक्षक को चादर ओढ़े दो लोगो ने गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए। फायर की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदारों में भगदड़ मच गयी। घायल शिक्षक को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया। शिक्षक को वहां से मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियो तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गजरौला के मोहल्ला अतरपुरा निवासी नरेंद्र सिंह, खाद गुर्जर के किसान इंटर कॉलेज में शिक्षक है। परिजनों के अनुसार नरेंद्र सिंह आज सोमवार की सुबह कार द्वारा मंडी समिति से सब्जी खरीदने गए थे। वहां पहुंचकर उन्होंने अपनी कार पार्किग में खड़ी कर दी और सब्जी खरीदने चले गए। सब्जी लेने के बाद जब वे कार में बैठ रहे थे चादर ओढ़े आये दो लोगो में से एक ने उनको गोली मार दी।वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मंडी समिति के बाहर खड़ी बाइक द्वारा मौके से फरार हो गए। हमलावर की गोली उनके पेट में लगी। गोली लगने पर गंभीर रूप से घायल हुए नरेंद्र सिंह ने शोर मचाया और फिर कार चलाकर खुद ही थाने पहुंचे।
थाने पहुंचे नरेंद्र सिंह ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। शिक्षक की हालत बिगड़ने पर उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ से उनको मेरठ रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया तथा सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध लोग देखे गए है। सीओ श्वेताभ भास्कर का कहना है कि उक्त घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फिलहाल इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कराई जा रही है। हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जायेगा।
अभी तक पाठक संख्या |