बहजोई/संभल - कड़ाके की ठंड में रैन बसेरे के निकट हुई बुजुर्ग की मौत से प्रशासन में मचा हड़कंप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जनवरी 01, 2024

बहजोई/संभल - कड़ाके की ठंड में रैन बसेरे के निकट हुई बुजुर्ग की मौत से प्रशासन में मचा हड़कंप

www.newsindia17.com

इस समय हो रही कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु शासन प्रशासन स्तर पर किये जा रहे प्रयास भी नाकाफी साबित हो रहे है। इसकी एक बानगी आज सुबह जनपद सम्भल के बहजोई में उस समय देखने को मिली जब असहाय एक बुजुर्ग ने रैन बसेरे के निकट ही दम तोड़ दिया। ठंड से हुई बुजुर्ग की मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। डिप्टी कलेक्टर ने मौके पर पहुँचकर जानकारी की। बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम जो भेजा गया है। प्रशासन का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 2 माह से एक बुजुर्ग बहजोई बस अड्डे पर स्थित रैन बसेरे में रह रहा था। बुजुर्ग वहां आने जाने वाले लोगो से भीख माँगकर अपना गुजारा कर रहा था। इसके साथ ही वह अपने फ़टे पुराने कपड़ो के बल पर ठंड से लड़ रहा था। बुजुर्ग नगर पालिका द्वारा बनाये गए रैन बसेरे के पास ही रहता था, मगर इस पर कभी नगर पालिका कर्मियों अथवा पुलिसकर्मियों की नजर नहीं पड़ी। इस रैन बसेरे पर नगर पालिका द्वारा दिन रात दो कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गयी है। आज सोमवार की सुबह कड़ाके की ठंड के चलते बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।


बुजुर्ग की मौत से नगर पालिका व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में डिप्टी कलेक्टर दीपक कुमार तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। काफी प्रयासो के बाद भी बुजुर्ग का नाम व पता नहीं पता लग सका। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर जिला प्रशासन इस बुजुर्ग की ठंड से मौत होने की अभी पुष्टि नहीं कर रहा है एडीएम प्रदीप वर्मा ने कहा कि उन्हें मौत की खबर मिली है। डिप्टी कलेक्टर मौके पर पहुंचे हैं। जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि आखिर किस करण से बुजुर्ग की मौत हुई है। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या