बरेली - शिक्षक ने कक्षा 5 के छात्र के साथ किया कुकर्म, मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जनवरी 02, 2024

बरेली - शिक्षक ने कक्षा 5 के छात्र के साथ किया कुकर्म, मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

www.newsindia17.com

बरेली से एक शिक्षक द्वारा 13 वर्षीय छात्र के साथ कुकर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इज्जतनगर क्षेत्र स्थित पार्वती  जूनियर हाई स्कूल के अध्यापक आरबी सिंह द्वारा पिछले कुछ माह से कक्षा 5 के एक छात्र का शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा था। अध्यापक द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के चलते छात्र गुमसुम रहने लगा था। छात्र के व्यवहार में आये परिवर्तन को देखकर परिजनों ने उससे पूछताछ की। छात्र ने परिजनों को बताया कि आरबी सिंह नामक शिक्षक ने उसके साथ कुकर्म किया है। छात्र द्वारा बताया गया कि अध्यापक उसे मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाता था और कुकर्म करता था। इतना ही नहीं अध्यापक ने छात्र से 9 हजार रूपये भी मंगाए थे और उसकी माँ की अंगूठी भी मंगवाकर एक सुनार को बेच दी थी। जानकारी होने पर छात्र के परिजनों ने स्कूल के प्रधानाचार्य से इस सम्बन्ध में बात की। प्रधानाचार्य ने भी छात्र के परिजनों को धमकाते हुए कहा कि इस मामले में स्कूल का नाम लेने पर छात्र का नाम काट दिया जायेगा। छात्र के माता पिता ने इस बारे में करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह को बताया। ठाकुर राहुल सिंह द्वारा हस्तक्षेप किये जाने के बाद इस मामले में थाना इज्जतनगर में अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तत्परता का परिचय देते हुए आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है।


करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने बताया कि शिक्षक ने छात्र के साथ बहुत ही घिनौना कृत्य किया है। ऐसे शिक्षकों के साथ ही  ऐसे स्कूलों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए जो इस तरह के शिक्षकों को अपने विद्यालय में रखते है और उनकी करतूतों पर पर्दा डालते हैं। साथ ही उस सुनार पर भी कार्यवाही होना नितांत आवश्यक है जिसने एक छोटे बच्चे के द्वारा लाए सोने के आभूषण को खरीदा। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या