.jpeg) |
मृतक प्रमोद कुमार की फाइल फोटो व डम्पर के नीचे फंसी बाइक |
जिला बंदायू में गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण के काम लगे एक तेज रफ्तार डंपर ने आज गुरुवार को बाइक को कुचल दिया। इस भीषण दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। मौके पर दो क्रेन मंगवाकर शव को डंपर के पहिया के नीचे से निकाला गया। सूचना मिलने पर परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला बदायूँ की दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रसिद्धपुर निवासी प्रमोद उर्फ शुक्ले आयु 35 वर्ष दूध बेचकर अपने माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों का पालन पोषण करते थे। आज गुरुवार को वह किसी काम से बाइक द्वारा जा रहे थे। रास्ते में गांव दुधारी के पास मिट्टी लेकर एक डंपर तेज रफ्तार से आया और प्रमोद की बाइक को टक्कर मार दी। डंपर चालक ने ब्रेक लगाए लेकिन तब तक अगले पहियो ने प्रमोद को कुचल दिया था। हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर प्रमोद के परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लोगों ने बताया कि एक डंपर ने दूसरे डंपर को साइड देने के लिए पहले तेज ब्रेक लगाए और फिर तेज रफ्तार से डंपर बैक कर रहा था। इसी दौरान प्रमोद की बाइक डम्पर के चपेट में आकर फंस गई। दो क्रेन मंगवाकर डंपर को हटाकर शव और बाइक बाहर निकाली जा सकी।
प्रभारी निरीक्षक अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 |
अभी तक पाठक संख्या |