जनपद बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहाँ प्रेम विवाह करने वाले एक युवक के गाँव में आने पर ग्रामीणों में प्रतिबन्ध लगा दिया है। इतना ही नही गाँव की पंचायत ने ग्रामीणों से एक स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर कराकर फरमान जारी किया है कि युवक व उसकी पत्नी के गांव में आने पर पंचायत के निर्णय के अनुसार सजा दी जाएगी। पीड़ित युवक व उसकी पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी जान को खतरा बताते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव मकरंदपुर राजमल निवासी अभिषेक ने 3 माह पूर्व अपनी ही जाति की एक युवती के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ गाँव से बाहर रह रहा था। अभिषेक अब दशहरे के अवसर पर अपने गांव आना चाहता है मगर गांव वालो ने उसके आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एसपी से मिलकर अभिषेक ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गांव की पंचायत ने एक स्टाम्प पेपर पर ग्रामीणों के हस्ताक्षर कराकर उसके व उसकी पत्नी के गाँव में आने पर सजा देने का फरमान जारी किया है। अभिषेक ने स्टाम्प पेपर भी एसपी को सौंपा है।
एसपी अभिषेक झा ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित थाना अध्यक्ष को जाँच के निर्देश जारी किये है। एसपी ने युवक व युवती की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने के आदेश दिए है। एसपी ने कहा है कि पंचायत द्वारा कोई भी अनुचित कार्रवाई किये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी के आदेश पर सीओ नगीना भरत सोनकर व थाना प्रभारी बढ़ापुर ने अभिषेक व उसकी पत्नी को गांव पहुंचाया है। पुलिस ने युवक व युवती तथा उनके परिजनों को पूरी सुरक्षा देने हेतु आश्वस्त किया है।
अभी तक पाठक संख्या |