वन विभाग द्वारा की जा रही तमाम कोशिशों के बाद भी नहटौर क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। आज शुक्रवार की सुबह गुलदार ने अपने परिजनों के साथ जंगल जा रही एक 8 वर्षीय बच्ची पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुई बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही वन विभाग के अधिकारीगण भी अस्पताल पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे क्षेत्र के गाँव मलकपुर निवासी बुलंद सिंह की पुत्री तान्या अपनी माँ सुनीता व अन्य परिजनों के साथ जंगल जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में ईंख के खेत से अचानक निकलकर आया गुलदार बच्ची को उठाकर ले गया। बच्ची के साथ मौजूद अन्य लोगो द्वारा शोर मचाने पर आसपास के खेतो में काम कर रहे अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश की। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर गुलदार बच्ची को करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर छोड़कर भाग गया। गुलदार की हमले में गंभीर रूप से घायल हो चुकी बच्ची को परिजनों व ग्रामीणों ने आनन फानन में सीएचसी नहटौर में भर्ती कराया। जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्ची की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक नहटौर धीरज सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलजीत सिंह, वन विभाग में रेंजर गोविन्द राम गंगवार, तहसीलदार पवन शर्मा व नायब तहसीलदार जितेंद्र चाहल आदि मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाये जाने का आश्वासन दिया। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर जाकर भी आवश्यक जाँच पड़ताल की।
अभी तक पाठक संख्या |