मुरादाबाद - परिचित की जमानत कराने आये अधेड़ का शव कचहरी परिसर में पड़ा मिला, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024

मुरादाबाद - परिचित की जमानत कराने आये अधेड़ का शव कचहरी परिसर में पड़ा मिला, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

मृतक की फाइल फोटो 
आज शुक्रवार की सुबह मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित कचहरी परिसर में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल गुरुवार को रोहताश आयु 60 वर्ष पुत्र राम सिंह, निवासी नूरिया सराय, सम्भल अपने किसी परिचित की जमानत कराने मुरादाबाद कोर्ट आया था। रोहताश के देर रात तक वापस घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू कर दी। परिजनों ने रोहताश की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। आज शुक्रवार की सुबह रोहताश का शव कचहरी परिसर स्थित जिला सैनिक कल्याण केंद्र के गेट के पास संदिग्ध परिस्तिथियों में पड़ा मिला। शव पड़ा देख कचहरी परिसर पहुंचे अधिवक्ताओ में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि कचहरी परिसर में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्तिथियों में पड़ा मिला है। शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
visitor counter
अभी तक पाठक संख्या