बिजनौर - दो दिन पूर्व गांगन नदी में मिले महिला व पुरुष के शवों की हुई शिनाख्त, पुत्री ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024

बिजनौर - दो दिन पूर्व गांगन नदी में मिले महिला व पुरुष के शवों की हुई शिनाख्त, पुत्री ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

www.newsindia17.com

दो दिन पूर्व नहटौर थाना क्षेत्र में गांगन नदी से बरामद हुए महिला व पुरुष के शव की शिनाख्त हो गयी है। ये दोनों शव मुज्जफरनगर के भोपा थाना क्षेत्र निवासी पति -पत्नी के है। बताया गया कि वर्तमान में दोनों हल्दौर में एक किराए के मकान में रह रहे थे। मृतकों की बेटी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में माँ बाप का अपहरण कर हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


पाठको को बताना उचित होगा कि गत बुधवार की देर शाम नहटौर थाना क्षेत्र के गाँव सिकंदरपुर के पास गांगन नदी में एक महिला व पुरुष के शव सड़ी गली हालत में बरामद हुए थे। पुलिस का कहना था कि ये शव कम से कम एक सप्ताह पुराने है। मुज्जफरनगर से पोस्टमार्टम हाउस पहुंची पूनम ने शवों को शिनाख्त अपने पिता ओमपाल आयु 45 वर्ष व माँ बेबी आयु 40 वर्ष के रूप में की है। पूनम ने आरोप लगाया कि गत 6 अक्टूबर को हल्दौर के एक बैंक्वेट हाल के पास से राजवीर नामक युवक द्वारा कार द्वारा उसके माता -पिता का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं लग सका था।


पुलिस ने पूनम द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर राजवीर की तलाश शुरू कर दी है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि ओमपाल एक हिस्ट्रीशीटर था और अपनी पत्नी के साथ हल्दौर में रह रहा था। एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा। 

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या