 |
मौके पर मौजूद भीड़ व इनसेट में मृतक समी की फाइल फोटो |
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक स्कूल संचालक ने तंत्र मन्त्र करने के लिए एक बच्चे को नदी में डुबाकर मार डाला। बच्चे का शव आज शुक्रवार की सुबह घटनास्थल से 10 किलोमीटर की दूरी पर बरामद हुआ। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
जनपद के अजीमनगर थाना क्षेत्र के ढक्का हाजी नगर निवासी साबिर हसन ने बताया कि कल गुरुवार की सुबह उनका पुत्र समी आयु 11 वर्ष व उसका दोस्त शानिब आयु 12 वर्ष पुत्र अफसर अली घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचा सलमान, निवासी ग्राम नगलिया आकिल दोनों को बहाने से बाइक पर बैठाकर ले गया। सलमान ने दोनों बच्चो को एक दुकान से नए कपड़े दिलाये और यूपीआई से पेमेंट की। आरोप है कि सलमान दोनों बच्चो को लेकर थाना भोट क्षेत्र में पीलाखार नदी के पास ले गया। आकिल ने नहाने के बहाने दोनों बच्चो को नदी में ले गया और उन्हें डुबाने का प्रयास किया। इस दौरान शानिब नदी से निकलकर बाहर आ गया परन्तु समी डूब गया। घटना को अंजाम देने के बाद सलमान मौके से फरार हो गया। नदी से बाहर आया शनिब किनारे पर बैठकर रोने लगा। वहां से गुजर रहे राहगीरो के पूछने पर उसने पूरी बात बताई। घटना का पता लगने पर समी के परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी गयी।
आज शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने समी का शव घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूरी पर नदी से बरामद कर लिया। समी के परिजनों का कहना है कि आरोपी सलमान का दिल्ली ने बिरयानी का एक होटल है तथा एक स्कूल भी है। बताया गया कि सलमान का स्कूल नहीं चल रहा है और वह इसे चलाना चाहता है। इसी कारण वह बच्चो की बलि चढाने व तंत्र मन्त्र के लिए उनका अपहरण कर ले गया था। पुलिस ने आरोपी सलमान को हिरासत में ले लिया है। एसपी अतुल श्रीवास्तव में बताया कि बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी का कहना है कि बच्चे अपनी मर्जी से उसके साथ गए थे। नदी में नहाते समय समी का पैर फिसलने पर वह गहरे पानी के चला गया अरु डूब गया।
 |
अभी तक पाठक संख्या |