जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में कब्र खोदकर शव का सिर काटने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने काटा गया सिर मुंबई जाकर समुद्र में फेंक दिया है।
पाठको को बताना उचित होगा कि गत 23 सितम्बर की सुबह हल्दौर थाना क्षेत्र के गाँव खारी में स्थित कब्रिस्तान में फातिहा पढ़ने पहुंचे लोगो ने देखा था कि वहां एक कब्र खुदी हुई है और शव का सिर गायब है। इस कब्र में गत 25 जुलाई को क्षेत्र के मशहूर कारी सैफुर रहमान का 85 वर्ष की आयु में इंतकाल होने पर दफन किया गया था। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम को आरोपियों की तलाश में लगाया गया था। इस मामले में मृतक के पुत्र मोहम्मद फैजान द्वारा एक तहरीर थाना हल्दौर में दी गयी थी। इस तहरीर में बताया गया था कि घटना का विवरण देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी थी। पुलिस द्वारा की जा रही मामले की जांच के दौरान दो अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये थे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनो साथ मिलकर तंत्र-मंत्र की क्रिया करते हैं एवं सट्टे का नम्बर भी लगाते है। पिछले कुछ समय से हम अपनी क्रिया में सफल नहीं हो रहे थे। इसी के चलते हमने सोचा की कारी सैफुर्रहमान जोकि काफी अच्छी छवि के व्यक्ति थे, अगर उनकी गर्दन से तंत्र-मंत्र कर सट्टे की क्रिया किये जाने पर हमारी सट्टे की क्रिया सिद्ध हो सकती है। इसी के चलते दोनो ने दिनाक 22 व 23 सितम्बर के बीच की रात ग्राम खारी के कब्रिस्तान से मृतक कारी सैफुर्रहमान की कब्र को खोदकर तंत्र-मंत्र कर सट्टे की क्रिया करने के लिये उनकी गर्दन कब्र से निकाल ली थी।अभियुक्त कसीमुद्दीन ने बताया कि कारी सैफुर्रहमान की गर्दन मेरे पास थी। दूसरी ओर इस घटना से समाज में काफी आक्रोश हो गया था, जिस कारण में घबरा गया था और पुलिस से बचने के लिये 27 सितम्बर को दिल्ली निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से मुंबई चला गया था। जहाँ साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मैंने कारी के काटे गए सिर को समुद्र में फेंक दिया था। थाना प्रभारी हल्दौर रामप्रताप ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के नाम कसीमुद्दीन पुत्र हसीमुद्दीन, निवासी ग्राम खारी, थाना हल्दौर व रामवीर पुत्र पीतम सिंह निवासी ग्राम फिरोजपुर उग्रसैन उर्फ मोजीपुर थाना कोतवाली शहर बिजनौर है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा व लोहे की आरी बरामद की गयी है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी हल्दौर रामप्रताप, उप निरीक्षक सुभाष कुमार, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, कॉन्स्टेबल शुभम राठी व दुष्यंत कुमार शामिल रहे।
अभी तक पाठक संख्या |