जनपद बदाँयू से दबंगो में भय के चलते एक परिवार के गाँव से पलायन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि इस परिवार के पिछले 3 वर्षो से जमीन को लेकर दूसरे समुदाय के व्यक्ति से विवाद चल रहा था। आरोप है कि दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने 8 दिन पूर्व घर ने घुसकर परिजनों के साथ मारपीट की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गाँव सुरैली पापड़ी ने एकमात्र मुस्लिम परिवार रह रहा था। इस परिवार में तीन भाई छिद्दन, भुल्लन व छुट्टन तथा इनके बच्चो सहित 15 सदस्य है। बताया गया कि इनका एक जमीन को लेकर गत 3 वर्षो से दूसरे समुदाय के एक परिवार से विवाद चल रहा है। ये मामला फ़िलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। दुसरे समुदाय का परिवार उस जमीन को अपना बताता है जबकि छिद्दन व उसके परिजन वहाँ अपना मकान बनाना चाहते है। आरोप है कि इसी मामले के चलते गत 8 दिन पूर्व दूसरे समुदाय के दबंगो ने घर ने घुसकर छिद्दन व भुल्लन के साथ मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस द्वारा 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इसके बाद से ही आरोपी परिवार छिद्दन व उसके परिजनों को लगातार धमकी दे रहा था और झूठा मुकदमा लिखाने का भी प्रयास किया था।
आरोप है कि अब पुलिस ने भी छिद्दन, भुल्लन व छुट्टन को परेशान करना शुरू कर दिया है। इसी उत्पीड़न से तंग आकर कल शुक्रवार की दोपहर पूरा परिवार गाँव छोड़कर छिद्दन की चंदौसी स्थित ससुराल में रहने चला गया। ग्राम प्रधान पति मुकेश यादव ने उन्हें रोकने का काफी प्रयास किया मगर वे नहीं रुके। इस मामले में एसएसपी डा0 बृजेश पाठक ने बताया कि उन्हें मुस्लिम परिवार के साथ हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज होने की जानकारी है मगर गाँव छोड़ने का मामल संज्ञान में नही है। उनका कहना है कि पुलिस द्वारा किसी को परेशान नही किया गया है। जांच कराने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक पाठक संख्या |