सुभाषनगर/बरेली - दशहरा मेला देखने गए 20 वर्षीय युवक की पीठ में दबंगो में घोंपा चाकू, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अक्टूबर 13, 2024

सुभाषनगर/बरेली - दशहरा मेला देखने गए 20 वर्षीय युवक की पीठ में दबंगो में घोंपा चाकू, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

कल शनिवार की रात बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में दशहरा मेला देखने गए एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। मेले में मौजूद युवको ने मारपीट कर युवक की पीठ में चाकू घोंप दिया। युवक की पीठ में चाकू मारे जाने की इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में घायल हुए युवक के पिता ने पुलिस की तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की राजीव कॉलोनी निवासी बिशनपाल दूध की डेरी चलाते है। कल शनिवार की रात बिशनपाल का पुत्र मोहित पाल आयु 20 वर्ष जो गैस सिलेंडर सप्लाई करने का काम करता है दशहरा मेला देखने गया था। मोहित पाल के अनुसार तिलक कॉलोनी निवासी 7 -8 युवक रास्ते में मारपीट कर रहे थे। इन सभी के हाथो में चाकू थे। इसी दौरान वहां पहुंचे मोहित पाल पर भी इन युवको ने हमला कर दिया और उसकी पीठ में चाकू घोंप दिया। चाकू लगने पर गंभीर रूप से घायल हुआ मोहिता वही गिर गया और तड़पता रहा। सूचना पर पहुंचे परिजन मोहित को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहाँ चिकित्सको ने मोहित की पीठ में फंसा चाकू निकाला।


पुलिस घायल मोहित पाल के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने सम्बंधित थानाध्यक्ष को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया है। 

hit counter
अभी तक पाठक संख्या