बिलासपुर/जिला रामपुर - ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, परिजन बोले मानसिक संतुलन नहीं था सही - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अक्टूबर 13, 2024

बिलासपुर/जिला रामपुर - ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, परिजन बोले मानसिक संतुलन नहीं था सही

www.newsindia17.com
इनसेट में मृतक फज्जू की फाइल फोटो 

जनपद रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र में आज रविवार की सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। ट्रेन से कटकर हुई युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

आज रविवार की सुबह लगभग 10 बजे ग्रामीणों ने कोटा जागीर के निकट रेलवे ट्रैक किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने तुरंत की शव पड़ा होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर सफलता नही मिल सकी। पुलिस शव को साथ ले गयी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया। इसी दौरान सूचना मिलने पर मृतक के युवक वहां पहुंच गए और शव की शिनाख्त अपने पुत्र के रूप में की। शिनाख्त के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त फज्जू आयु 23 वर्ष पुत्र अफसर अली, निवासी मोहल्ला शीरी मियां के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि फज्जू की मानसिक स्थिति सही नही थी। मानसिक संतुलन सही न होने के कारण उसका लगातार उपचार कराया जा रहा था मगर उस पर कोई असर नही हो रहा था। आज रविवार की सुबह भी लगभग 9 बजे वह घर से निकल गया था। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है तथा अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 
website counter
अभी तक पाठक संख्या