चंदौसी - श्री नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित अरण्य व किष्किन्धा कांड प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र - छात्राओं ने किया प्रतिभाग - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अक्टूबर 13, 2024

चंदौसी - श्री नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित अरण्य व किष्किन्धा कांड प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र - छात्राओं ने किया प्रतिभाग

www.newsindia17.com

आज रविवार को श्री नारायण सेवा समिति चन्दौसी के तत्वाधान में श्री राम चरितमानस के 'अरण्यकाण्ड व किष्किंधाकाण्ड से सम्बंधित एक  ज्ञान प्रतियोगिता' का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर, हनुमानगढ़ी में किया गया। इस प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के अनेकों विद्यालयों के छात्रों व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 180 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था जिसमे से 140 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और 40 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे 


इस प्रतियोगिता में ए.एम.वर्ल्ड स्कूल, आर.आर.के. स्कूल, लाला सोहनलाल सरस्वती मंदिर, चन्दौसी इण्टर कॉलेज, रेलवे मिश्रित जू. हा. स्कूल, राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, जगदीश शरण सर्राफ सरस्वती शिशु मन्दिर, एस.एम. इण्टर कॉलेज,रामप्यारी आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, बी.आर.अम्बेडकर जू. हा. स्कूल, पथरा के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय परीक्षा पद्वति एवम तार्किक शक्ति व प्रतिस्पर्धात्मक बौद्धिक परीक्षण पर आधारित था। धर्म व आस्था के बुद्धि परीक्षण के अद्धभुत संयोग से बच्चे प्रसन्न मुद्रा में प्रश्नों के उत्तर लिख रहे थे। प्रतियोगिता के दौरान डॉ. राजकुमार गोयल, प्रवीण कुमार, डॉ. डी.के. अग्निहोत्री, विपिन कुमार गुप्ता, सूर्यजीत सिंह, आरती सिंह, शिव गणेश, अनु गोयल आदि ने कक्ष निरीक्षक, हरीश कठेरिया और सुभाष चंद्र भोलेनाथ ने सर्वव्यवस्था प्रमुख, कृष्ण गोपाल मंगलम ने आयोजक व प्रश्न पत्र संग्रहक, बृज गोपाल गुप्ता ने उत्तर पत्र एकत्रक, सूर्यजीत सिंह एडवोकेट, डॉक्टर राजकुमार गोयल तथा विपिन कुमार गुप्ता ने कक्षा व्यवस्थापक और  जयशंकर दुबे तथा डॉक्टर सतपाल ने केंद्र पर्यवेक्षक की व्यवस्था संभाली।


इस अवसर पर विपिन कुमार बालाजी, सचिन शर्मा एडवोकेट, नरेश पाल यादव, आशा गोस्वामी, जगदीश सिंह चौधरी, राकेश तिवारी, राजेश पाल तथा मुकुंद अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक हरीश कठेरिया एडवोकेट तथा आयोजक कृष्ण गोपाल मंगलम रहे।

website counter
अभी तक पाठक संख्या