सहसवान/जिला बदायूं - संदिग्ध परिस्तिथियो मे मिला बुजुर्ग महिला का शव, मरने से पहले बनाये वीडियो मे मौहल्ले वालो पर लगाया ये आरोप ..... - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, फ़रवरी 08, 2025

सहसवान/जिला बदायूं - संदिग्ध परिस्तिथियो मे मिला बुजुर्ग महिला का शव, मरने से पहले बनाये वीडियो मे मौहल्ले वालो पर लगाया ये आरोप .....

www.newsindia17.com
समाचार सुने .... 

Press Here....

आज शनिवार की सुबह जिला बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला का शव उनके ही कमरे मे पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। परिजनों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनो का आरोप है कि मौहल्ले के कुछ लोगो के उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने आत्महत्या की है। परिजनो ने महिला की मौत से पहले का एक वीडियो व सुसाइड नोट भी पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने वीडियो व सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला सैफ़ुल्लागंज की निवासी लोमेश शर्मा आयु 60 वर्ष मंदिर परिसर मे बने एक घर मे रहती थी। लोमेश शर्मा यहाँ एक स्कूल भी चलाती थी। कल शुक्रवार की रात लोमेश शर्मा की संदिग्ध परिस्तिथियो मे मौत हो गयी। आज शनिवार की सुबह परिजनो ने उनका शव कमरे मे बिस्तर पर पड़ा देखा। परिजनो द्वारा तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा तथा घटना के बारे मे जानकारी की। मृतका के परिजनो ने पुलिस को बताया कि महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे महिला मौहल्ले के कुछ लोगो पर उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कह रही है। वीडियो मे महिला कह रही है की उसे मौहल्ले के कई लोग परेशान कर रहे है। इस बारे में उसने कई बार पुलिस से भी शिकायत की है मगर कोई कार्रवाई नही हुई है। अब उसके पास आत्महत्या ही एकमात्र उपाय है। परिजनो का कहना है कि वीडियो मे दिए  गये बयान से पता लगता है कि महिला मानसिक तनाव मे थी। परिजनो का आरोप है कि इसी मानसिक तनाव के चलते बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या की है। परिजनो ने पुलिस को एक सुसाइड नोट भी सौंपा है।


प्रभारी निरीक्षक सहसवान राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनो द्वारा दिए गए वीडियो व सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मृतका के परिजनो द्वारा लगाए गए आरोपो की भी जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यो के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

counter
अभी तक पाठक संख्या