![]() |
समाचार सुने.... |
पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अफजलगढ़ पुलिस ने गत रात्रि हुई मुठभेड़ के बाद एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर घायल हुए आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि कल शुक्रवार की रात ग्राम चौहड़वाला नहर की पुलिया पर पुलिस टीम संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान नहर की पटरी वाले रास्ते से आती हुई एक बाइक को पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया। पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किये जाने पर बाइक चालक पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे अभियुक्त पैर मे गोली लगने पर घायल हो गया। घायल हुए आरोपी को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे अभियुक्त ने अपना नाम तालिम पुत्र रईस, निवासी मौहल्ला कछनाल, गाजी कॉलोनी, काशीपुर बताया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, 2 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर तथा बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद की है। पुलिस द्वारा की गयी जांच मे पता लगा कि बरामद की गयी बाइक की पंजीकरण संख्या यूके 18 जी 8477 है जिसे अभियुक्त ने 2 दिन पूर्व बुध बाजार काशीपुर से चोरी किया था। अभियुक्त ने बताया कि वह पहले भी 2 बाइक चोरी कर चुका है तथा पास ही गन्ने के खेत मे छिपा रखी है। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों बाइक बरामद कर ली है। अभियुक्त ने बताया कि वह काशीपुर से मोटरसाइकिल को चोरी कर पुलिस व कैमरो से बचने के लिये उनकी नम्बर प्लेट उतारकर थाना अफजलगढ क्षेत्रान्तर्गत जंगल में लाकर छुपा देता है तथा मौका पाकर उन्हे बेच देता है। आज भी वह चोरी की बाइक को छिपाने आया था।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई है। अभियुक्त के खिलाफ पूर्व मे भी उत्तराखंड के थाना कुंडा व काशीपुर मे गौवध व आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओ मे मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष अफजलगढ़ सुमित राठी, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, हरवीर सिंह, शिवम तायल, हेड कांस्टेबल पीयूष खोखर, कॉन्स्टेबल नितिन कुमार, आकाश कुमार, अश्वनी चौधरी, देवकरण व विकास कुमार शामिल रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |