नगीना/बिजनौर - अवैध सम्बन्धो का विरोध करने पर पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, फ़रवरी 12, 2025

नगीना/बिजनौर - अवैध सम्बन्धो का विरोध करने पर पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती

www.newsindia17.com
समाचार सुने ...... 

जनपद बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र से एक पति द्वारा अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पीड़िता को उपचार हेतु नगीना के अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले मे पीड़िता के भाई द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी जीजा के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रश्मि निवासी ग्राम सरकथल सैनी, थाना क्षेत्र धामपुर की शादी वर्ष 2017 मे नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम काला खेड़ी निवासी अरुण कुमार के साथ हुई थी। इस समय दंपत्ति के 2 बच्चे 8 वर्षीय पुत्र व 6 वर्षीय पुत्री है। कल मंगलवार की रात शराब के नशे मे धुत्त अरुण ने अपनी पत्नी रश्मि की बेरहमी से पिटाई की। इस पिटाई मे रश्मि गंभीर रूप से घायल हो गयी। गंभीर रूप से घायल हुई रश्मि को नगीना के एक अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सको ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।


पीड़िता के भाई योगेंद्र द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया गया है कि अरुण अक्सर शराब के नशे मे रश्मि के साथ मारपीट करता है। योगेंद्र ने आरोप लगाया कि अरुण का किसी अन्य महिला के साथ अवैध सम्बन्ध है। इसी का विरोध करने पर वह रश्मि के साथ मारपीट करता है। आरोप है कि अरुण दहेज मे दूसरी गाड़ी की भी मांग करता रहता है।


पीड़िता के भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच मे जुटी है। फ़िलहाल पीड़िता जिला अस्पताल मे उपचाराधीन है।

free counter
 अभी तक पाठक संख्या