प्रधानमंत्री Narendra Modi के विमान पर हमला करने की मिली धमकी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, फ़रवरी 12, 2025

प्रधानमंत्री Narendra Modi के विमान पर हमला करने की मिली धमकी

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फ्रांस के बाद अमेरिका की यात्रा करनी है। इस यात्रा के शुरू होने से पहले पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी मिली है। खबरों के अनुसार, अमेरिका यात्रा से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी के विमान को आतंकी हमले की धमकी मिली है।

खबरों के अनुसार, इस संबंध में मंगलवार को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई। इसमें चेतावनी दी गई कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं। इसके बाद मुंबई पुलिस की ओर से अन्य एजेंसियों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।

एजेंसियों की ओर से मामले की जांच की जा रही है। मुंबई पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी कि जिस व्यक्ति ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल किया था, उसे चेंबूर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की है।

PC:obeta.ttef