चंदौसी - श्री नारायण सेवा समिति के तत्वाधान मे आयोजित रेडियो संगोष्ठी मे वक्ताओ ने रखे अपने विचार, बताया रेडियो का महत्व व उपयोगिता - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, फ़रवरी 13, 2025

चंदौसी - श्री नारायण सेवा समिति के तत्वाधान मे आयोजित रेडियो संगोष्ठी मे वक्ताओ ने रखे अपने विचार, बताया रेडियो का महत्व व उपयोगिता

www.newsindia17.com
समाचार सुने .... 

आज गुरुवार को विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर श्री नारायण सेवा समिति (रजि) चंदौसी के तत्वाधान मे गणेश कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय पर एक रेडियो संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी मे उपस्थित रहे विभिन्न वक्ताओ ने सूचना के महत्वपूर्ण साधन रहे रेडियो की उपयोगिता व महत्व पर अपने विचार प्रकट किये। इस दौरान रेडियो पर प्रसारित विभिन्न कार्यक्रमो को भी सुना गया।


संगोष्ठी मे उपस्थित रहे समिति के अध्यक्ष सुभाष वार्ष्णेय ने कहा कि आज का युग इंटनेट का युग है और सबके हाथो मे मोबाइल आ चुका है और देश व दुनिया के तमाम जानकारी सभी को लगातार मिल रही है मगर एक समय मे रेडियो ही समाचार, ज्ञान व मनोरंजन का एकमात्र साधन था। समिति के संरक्षक केजी गुप्ता ने कहा कि आज भी दूर दराज के क्षेत्रो मे जहाँ पर्याप्त विकास नही हो सका है रेडियो ही संचार का प्रमुख साधन है। इस अवसर पर उपस्थित रहे एडवोकेट हरीश कठेरिया ने कहा कि 60 के दशक से प्रारम्भ हुआ रेडियो 90 के दशक तक संचार का एक महत्वपूर्ण साधन था। उस समय मे रेडियो हर घर की शान होता था और आम लोगो तक तमाम सूचनाएं पहुंचाने का एक विश्वसनीय साधन था। डॉक्टर टीएस पाल ने कहा कि रेडियो एक साथ लाखो लोगो तक किसी भी संदेश को पहुँचाने का महत्वपूर्ण व विश्वसनीय साधन था और वर्तमान मे भी है।


रेडियो दिवस के बारे मे बताते हुए डॉक्टर जयशंकर दूबे ने कहा कि आम जनता में समाचारो के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के साथ ही तमाम अन्य जानकारिया उपलब्ध कराने के साधन रेडियो की उपयोगिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर उपस्थित रहे अभिनव कठेरिया ने कहा कि स्थानीय व क्षेत्रीय मुद्दों को उठाने, संस्कृति के प्रोत्साहन व आपातकालीन परिस्थिति में रेडियो की विशेष उपयोगिता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष वार्ष्णेय व संचालन एडवोकेट हरीश कठेरिया ने किया।

counter
अभी तक पाठक संख्या