Bihar: सीएम नीतीश कुमार के बेटे ने कहा 'पापा' ही बने रहेंगे बिहार के सीएम 'अमित अंकल' ने किया हैं स्पष्ट..... - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अप्रैल 17, 2025

Bihar: सीएम नीतीश कुमार के बेटे ने कहा 'पापा' ही बने रहेंगे बिहार के सीएम 'अमित अंकल' ने किया हैं स्पष्ट.....

इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं इस बीच तैयारी जोरो शोरो से चल रही है। इस बीच जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने एक बड़ा बयान दिया हैं और स्पष्ट कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भी उनके पिता ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने यह दावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हालिया बयान के आधार पर किया।

पटना में एक पारिवारिक सगाई समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए 47 वर्षीय निशांत कुमार ने बताया, चुनावों में राजग की जीत के बाद मेरे पिता के मुख्यमंत्री बने रहने को लेकर कोई संदेह नहीं है। अमित शाह ;अंकल ने बिहार दौरे के दौरान यह स्पष्ट कर दिया था।

जब पत्रकारों ने विपक्ष के उस दावे पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी कि चुनाव के बाद भाजपा जदयू से नाता तोड़ सकती है और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटा सकती है, तो निशांत ने आश्चर्य जताते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया।

pc-navbharat,naukarshahi.com