शिक्षण संस्थाओं को लेकर Jully ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि... - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अप्रैल 17, 2025

शिक्षण संस्थाओं को लेकर Jully ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने देश की प्रीमियर शिक्षण संस्थाओं को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से बड़ी बात कही है।

राजस्थान कांग्रेस के वरष्ठि नेता टीकाराम जूली ने इन संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू ने देश में IIT, IIM जैसे संस्थानों की नींव रखी जिससे हमारा देश दुनिया के विकसित देशों जैसे ही इंजिनियर, बिजनेस प्रोफेशनल्स बना सके। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने यह सुनिश्चित किया कि देश के दलित, वंचित वर्ग के विद्यार्थी भी यहां पढ़ सकें और एक समानता

मोदी सरकार का ध्यान देश की प्रीमियर शिक्षण संस्थाओं की तरफ नहीं
टीकाराम जूली ने इस संबंध में आगे कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार का ध्यान देश की प्रीमियर शिक्षण संस्थाओं की तरफ नहीं है इसलिए 8 केन्द्रीय विश्वविद्यालय, 3 IIM, 2 IIT, 3 NIT और एक IISER में फिलहाल कोई स्थायी वाइस चांसलर या डायरेक्टर नहीं हैं एवं यह अंतरिम व्यवस्थाओं के तहत चल रहे हैं।

शिक्षण संस्थानों के साथ ऐसा खिलवाड़ देश के भविष्य के लिए उचित नहीं है
कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने इस संबंध में कहा कि शिक्षण संस्थानों के साथ ऐसा खिलवाड़ देश के भविष्य के लिए उचित नहीं है। क्या भारत में शिक्षाविदों की इतनी कमी हो गई है कि हमारे प्रीमियर संस्थानों में भी जगह खाली हैं? केन्द्र सरकार को औरंगजेब, हिन्दू, मुस्लिम जैसे मुद्दों पर जनता का ध्यान भटकाने की बजाय देश निर्माण के इन जरूरी विषयों पर काम करना चाहिए।

PC:tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें