आज रविवार की दोपहर रामपुर स्थित एक कबाड़ की दुकान मे हुए भीषण धमाके मे एक मजदूर की मौत हो गयी। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गयी। घटना की सूचना पर एसपी विद्या सागर मिश्र भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला रज्जड मे गाँव काशीपुर आगा निवासी नन्हे पुत्र जलालुद्दीन की कबाड़ की दुकान है। इस दुकान पर कई मजदूर काम करते है। आज रविवार की दोपहर भी कुछ मजदूर यहाँ काम कर रहे थे। इस दौरान साबिर, निवासी मोहल्ला घेर रहमत खां पेंट के एक ड्रम को हथौड़े से तोड़ रहा था। हथौड़े की चोट पड़ते ही ड्रम मे हुए तेज धमाके से मौके पर अफरातफरी मच गयी। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग घरो से निकल आये और मौके पर भीड़ जुट गयी। इस हादसे में ड्रम तोड़ रहा साबिर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना गंज पुलिस मौके पर पहुँची और घायल साबिर को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने साबिर के परिजनों को हादसे की सूचना देने के साथ ही उसके शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विद्या सागर मिश्र व अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुँचे और अधीनस्थो को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि दुकान स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |