कल सोमवार की देर रात जिला बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र मे एक महिला का अर्धनग्न शव मक्के के खेत मे पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त आशा कार्यकत्री आयु 35 वर्ष के रूप मे हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने के कारण दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका स्वास्थ्य विभाग मे आशा कार्यकत्री के पद पर कार्यरत थी और कल सोमवार को गाँव कुंदन नंगला मे टीकाकरण करने गयी थी। आशा कार्यकत्री को कल शाम एक एएनएम के साथ स्कूटी पर आते हुए देखा गया था। इसके बाद से उसका कुछ पता नही लग सका था। देर शाम तक उसके वापस न आने पर परिजनो ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। इसी दौरान मक्के के खेत मे महिला का शव पड़ा देख ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस को मृतका की सलवार, मोबाइल फ़ोन, पर्स व टीकाकरण के रजिस्टर नही मिले है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरिक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मौके पर पहुंचे एसएसपी डा0 बृजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच हेतु 4 पुलिस टीम गठित की गयी है। शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने मृतका के परिजनो को न्याय मिलने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि साक्ष्य व तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |