मुरादाबादः दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, मार्च 15, 2018

मुरादाबादः दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़

रिपोर्ट - मुरादाबाद /उत्तर प्रदेश (रवि गांधी शर्मा)

ड्रग विभाग ने पुलिस बल के साथ प्रिंस रोड पर छापेमारी कर सैंपल की दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से सैंपल लिए हैं और छानबीन शुरु कर दी है पकड़ी गई दवाओं की कीमत एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
गल शहीद थाना क्षेत्र के प्रिंस रोड स्थित एक मकान में दवाओ का यह भंडार ड्रग विभाग एवं पुलिस के हाथ लगा है। यह सारी दवाई दवा कंपनी द्वारा डॉक्टरों को मुफ्त में दिए जाने वाले सैंपल हैं। इनकी आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों में की जाती है। पुलिस के साथ नरेश मोहन दीपक ने जिला प्रशासन के आदेश पर यह कार्यवाही की है। दवाइयों का भंडार इस्माइल नामक एक व्यक्ति के घर से बरामद किया गया है। प्रशासन को सूचना मिली थी कि यह सभी दवाइयां नकली हैं परंतु पकड़े जाने पर पता लगा कि यह दवाइयां नकली ना होकर सैंपल की हैं और इनको खुले बाजार में खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में बेच दिया जाता था। मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।