बेकाबू बस ने रौंदी बाइक, महिला की मौत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, मार्च 16, 2018

बेकाबू बस ने रौंदी बाइक, महिला की मौत

रिपोर्ट - मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश (रवि गांधी शर्मा)

गुरुवार सुबह कटघर क्षेत्र में तेज रफ्तार निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। शादी समारोह में जाते समय हादसा हुआ। सूचना से शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं।
हादसे में जान गंवाने वाली नसीम जहां (35) रामपुर के पटवाई स्थित वायेपुरी गांव की रहने वाली थीं। पति शकील अहमद प्राईवेट नौकरी करता है। आठ बच्चे हैं। शकील के छोटे भाई तौकीर की ससुराल पाकबड़ा में है। तौकीर की साली की शादी समारोह में भाग लेने के लिए शकील अपनी पत्नी नसीम जहां के साथ बाइक द्वारा रामपुर से पाकबड़ा जा रहा था। सुबह करीब साढ़े दस बजे सिरसा इनायतपुर के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार निजी बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक पर पीछे बैठीं नसीम जहां की मौके पर ही मौत हो गई। शकील गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शकील को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। वहीं शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं। कार्यक्रम बीच में छोड़कर परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पीएम के बाद परिवार वाले शव पटवाई ले गए।