उत्तर प्रदेश : हाईकोर्ट के आदेश की उड़ रही धज्जियां अवैध खनन जारी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, मार्च 16, 2018

उत्तर प्रदेश : हाईकोर्ट के आदेश की उड़ रही धज्जियां अवैध खनन जारी

रिपोर्ट - चांदपुर/उत्तर प्रदेश (विभोर कौशिक)


यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अवैध खनन को रोकने के आदेश दिये थे। लेकिन इसके बावजूद भी जनपद बिजनौर के चांद्पुर क्षेत्र में बदस्तूर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है।
चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मिठनपुर में कुछ लोगों द्वारा लगातार मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। साथ ही इस अवैध खनन को लेकर प्रशासन गहरी नींद सोया है। इस क्षेत्र में काफी दिनों से प्रशासन की नाक के नीचे बड़ी मात्रा में अवैध खनन हो रहा है। गजब की बात है तो यह है कि थाने से कुछ ही दूरी पर चल रहे इस खनन की जानकारी जिला प्रशासन को भी नहीं है।
मौके पर जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी का खनन किया जा रहा है। मौके से मिट्टी के खनन को ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली द्वारा दिन और रात दोनों समय पर निकाला जा रहा है। खनन कर रहे मजदूर लोगों से जब पता किया गया कि यह खनन किसके द्वारा किया जा रहा है तो पता चला कि ठेकेदार जयपाल सिंह द्वारा मिट्टी का खनन कराया जा रहा है। उधर ठेकेदार जयपाल सिंह से इस खनन को लेकर बात की गई तो उन्होंने इस खनन को सही बताते हुए कहा कि उनके पास इस खनन को लेकर खनन विभाग से आदेश की कॉपी है।
इस मामले को लेकर जब चांदपुर उपजिलाधिकारी से सम्पर्क करने की कोशिश की गयी तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। उनकी जगह तहसीलदार नवनीत गोयल से जब बात की गयी तो उन्होंने किसी भी तरह के खनन की जानकारी होने से इनकार कर दिया। इस दौरान रात पुलिस ने इस अवैध खनन को लेकर तीन ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर थाने में खड़ा कर दिया। बहरहाल इस खनन को लेकर भले ही खनन कागजातों पर खनन करने की बात कह रहा हो, लेकिन इस खनन को लेकर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से साबित होता है कि ये खनन अवैध तरीके से किया जा रहा था।