रिपोर्ट - बिजनौर /उत्तर प्रदेश (विभोर कौशिक)
शासन ने शनिवार देर शाम 43 आईपीएस का तबादला कर दिया है। अब जिला बिजनौर के नए एसपी उमेश कुमार होंगे। वह 2005 बैच से हैं। बिजनौर जिले में वर्तमान में तैनात एसपी प्रभाकर चौधरी अपनी विशेष कार्य शैली के लिए जाने जाते रहे हैं।
प्रभाकर चौधरी का सिलेक्शन IAS में हुआ था, परंतु उन्होंने IPS ज्वाइन किया और एनएसजी कमांडो का कोर्स करने के बाद कई जिलों का कार्यभार संभाला। वर्तमान में वह बिजनौर के पुलिस अधीक्षक थे। उनकी चुस्त-दुरुस्त पुलिसिंग ने बिजनौर में अपराध में अचानक से कमी ला दी थी। नगर निकाय चुनाव में नजीबाबाद के पूर्व चेयरमैन मुअज्जम खान द्वारा अफसरों को धमकाने पर घसीटकर मतगणना स्थल के बाहर ले जाना और हिरासत में भेज देना जैसे उनके फैसले ने आम जनता के बीच उनकी छवि एक अच्छे IPS अफसर की बनाई।
प्रभाकर चौधरी का तबादला कर उनको मथुरा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उनकी जगह गोंडा में SP रहे उमेश कुमार सिंह को बिजनौर भेजा गया है।
प्रभाकर चौधरी का सिलेक्शन IAS में हुआ था, परंतु उन्होंने IPS ज्वाइन किया और एनएसजी कमांडो का कोर्स करने के बाद कई जिलों का कार्यभार संभाला। वर्तमान में वह बिजनौर के पुलिस अधीक्षक थे। उनकी चुस्त-दुरुस्त पुलिसिंग ने बिजनौर में अपराध में अचानक से कमी ला दी थी। नगर निकाय चुनाव में नजीबाबाद के पूर्व चेयरमैन मुअज्जम खान द्वारा अफसरों को धमकाने पर घसीटकर मतगणना स्थल के बाहर ले जाना और हिरासत में भेज देना जैसे उनके फैसले ने आम जनता के बीच उनकी छवि एक अच्छे IPS अफसर की बनाई।
प्रभाकर चौधरी का तबादला कर उनको मथुरा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उनकी जगह गोंडा में SP रहे उमेश कुमार सिंह को बिजनौर भेजा गया है।