इंटरनेट डेस्क। देश में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जन्म कुंडली बनवा रखी है। आज हम आपको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुंडली को लेकर महत्वपूर्ण बात की जानकारी देने जा रहे हैं।
पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात में दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में बताया जाता है। खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की जन्म कुंडली वृश्चिक लग्न और वृश्चिक राशि की है। तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने नरेन्द्र मोदी की कुंडली के हिसाब से साल 2028 में उनकी राहु की महादशा शुरू होने वाली है। इसके हिसाब से 2029 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वह एक एक्सटर्नल फोर्स बनकर चुनाव का हिस्सा रहेंगे, पर एक प्रधानमंत्री के तौर पर प्रतिनिधित्व नहीं कर सकेंगे।
सोशल मीडिया एक वीडियो में भी जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुंडली के अनुसार नवंबर 2028 में उनकी राहु की महादशा शुरू होगी। ऐसा होने से व्यक्ति के जीवन में अचानक से उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है।
PC:hindi.business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें